बीकानेर के महान स्वतंत्रता सेनानी
श्री जीवणलाल डागा
जन्म तिथि 12 जुलाई 1923
स्वतंत्रता सेनानी श्री जीवणलाल डागा विद्यार्थीकाल से ही राष्ट्रीय गतिविधियों में भाग लेते थे। ये विद्यार्थी संघ से सचिव थे। 10वीं कक्षा के अध्ययन के मध्य ही इन्होंने दूधवाखारा किसान आंदोलन में अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया। श्री रघुवरदयाल गोयल, श्री गंगादास कौशिक और श्री वैद्य मघाराम आदि के साथ मिलकर इन्होंने प्रजापरिषद् बीकानेर के तत्वाधान में स्वतंत्रता आंदोलन के लिए अनेक कार्य किये। 26 जनवरी 1943 को बीकानेर में तिरंगा फहराने के अवसर पर भी इनकी सहभागिता की। इन्होंने साथियों के साथ ईदगाह बारी की एक बगीची में व्यायामशाला की स्थापना की। इनमें व्यायाम के अतिरिक्त स्वतंत्रता आंदोलन संबंधी रूपरेखा भी तैयार की थी।सन 1946 में ये समाजवादी दल के सदस्य बने। ये आजीवन देश सेवा में तत्पर रहे।
No Comment to " बीकानेर के महान स्वतंत्रता सेनानी श्री जीवणलाल डागा "
Post a Comment