![]() |
श्री चिरंजीलाल सुनार |
बीकानेर के महान स्वतंत्रता सेनानी, श्री चिरंजीलाल सुनार
30.08.1923 - 17.08.1999
स्वतंत्रता सेनानी श्री चिरंजीलाल आत्मज श्री हुकुमचंद बीकानेर में सोने चांदी आभूषण के निर्माण का काम करते थे। यहां इनका सम्पर्क स्वतंत्रता सेनानी श्री गंगादास कौशिक से हुआ। कौशिक जी की प्रेरणा से इनका राजनैतिक आंदोलन में पदार्पण हुआ। श्री गंगादास कौशिक, बाबू रघुवरदयाल गोयल, रावतमल जी पारीक और श्री चम्पालाल उपाध्याय आदि इनके सहयोगी थे। 26 जनवरी 1945 के दिन बीकानेर में झंडा फहराने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के कारण इन्हें रिमाण्ड पर रखा गया। प्रजामण्डल के कार्यक्रमों - धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी और जुलूस आदि में भाग लेने के साथ ये निरंतर अन्य सामाजिक सुधार के कार्यों में भी संलग्न रहे। ये खादी और ग्रामोद्योग के कार्यक्रमों के भी सक्रिय कार्यकर्ता रहे। इन्होेंने अपने साथियों के साथ लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में हरिजनों और अछूतों के प्रवेश हेतु धरना भी दिया।
No Comment to " बीकानेर के महान स्वतंत्रता सेनानी श्री चिरंजीलाल सुनार "
Post a Comment