Flash

श्री दाऊदयाल आचार्य

बीकानेर के महान स्वतंत्रता सेनानी, श्री दाऊदयाल आचार्य

स्वतंत्रता सेनानी श्री दाऊदयाल आचार्य का जन्म स्थान सिकन्दराबाद था। ये विद्यार्थी जीवन से ही खादी धारण करते थे। ये बीकानेर राज्य प्रजापरिषद् के संस्थापक सदस्य थे। लक्ष्मणगढ - सीकर के राजनैतिक सम्मेलन में इनका सक्रिय रूप से योगदान था। बीकानेर राज्य की पहली सार्वजनिक सभा में इन्होंने संयोजक का कार्य किया। ये दीर्घ अवधि तक जेल में बंद रहे। अनूपगढ किले में भी ये कुछ समय तक नजरबंद रहे। इन्होंने अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् के प्रधानमंत्री जयनारायण व्यास के साथ अनेक कार्य किए। इनका पत्रकारिता के क्षेत्र में भी योगदान था। ये दैनिक हिन्दुस्तान टाइम्स के संवाददाता थे। बीकानेर में किसान दिवस की व्यवस्था आदि में इनकी अग्रणी भूमिका थी। बीकानेर राज्य प्रजापरिषद् की ऐलनाबाद में आयोजित अधिवेशन में ये कार्यकारिणी के सदस्य थे। भारत संघ में बीकानेर को मिलाने के लिए इन्होंने सरदार पटेल को पत्र भी लिखा था। 

No Comment to " बीकानेर के महान स्वतंत्रता सेनानी श्री दाऊदयाल आचार्य "