Flash

श्री हनुमानसिंह चैधरी

बीकानेर के महान स्वतंत्रता सेनानी

श्री हनुमानसिंह चैधरी, दूधवाखारा {बीकानेर} 01.01.1900 - 27.03.1993

स्वतंत्रता सेनानी श्री हनुमानसिंह चैधरी आत्मज श्री उदाराम जी चैधरी का जन्म ग्राम दूधवाखारा, जिला चूरू में हुआ। ये भगत सिंह से प्रेरित होकर स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतिभागी बने। इन्होंने प्रारम्भ में बीकानेर रियासत के महाराजा के सी.आई.डी. विभाग में थानेदार के पद पर कार्य किया। किन्तु कईं कारणों से व्यथित होकर इन्होंने नौकरी छोड दी। इन्हें राजद्रोह के अंतर्गत पब्लिक सेफ्टी एक्ट में अनूपगढ किले में बंद किया गया। ये बीकानेर जेल में भी दीर्घ अवधि तक रहे। दूधवाखारा के जागीरदार द्वारा वहां के किसानों की जमीनें ले लेने, उनके साथ मारपीट करने एवं उनके अत्याचार के विरूद्ध इन्होंने सक्रिय रूप से आंदोलन में हिस्सा लिया। फलस्वरूप रियासत में इन्हें जिंदा या मुर्दा पकड कर लाने पर दो हजार रूपये का पुरस्कार घोषित कर दिया गया। ये हीरालाल जी शास्त्री के प्रशिक्षण शिविर में भी प्रतिभागी बने। 

No Comment to " बीकानेर के महान स्वतंत्रता सेनानी श्री हनुमानसिंह चैधरी, दूधवाखारा "