![]() |
श्री चम्पालाल उपाध्याय |
बीकानेर के महान स्वतंत्रता सेनानी, श्री चम्पालाल उपाध्याय
आषाढ कृष्ण 14 सम्वत् 1978 - 01.11.1999
स्वतंत्रता सेनानी श्री चम्पालाल उपाध्याय का जन्म बीकानेर में श्री दीनाराम जी के सुपुत्र के रूप में हुआ। बीकानेर में अध्ययन के समय इनका सम्पर्क श्री रघुवर दयाल गोयल, श्री वैद्य मघाराम, श्री गंगादास कौशिक और श्री रामनारायण आचार्य आदि देशप्रेमियों से हुआ। सन 1942 में ये बीकानेर राज्य प्रजापरिषद के सदस्य बने। प्रजापरिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रदर्शनों और धरनों आदि में सहभागिता के साथ इन्होंने अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् के नागौर आदि कईं अधिवेशनों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। ये दूधवाखारा काण्ड की जांच करने के लिए आॅल इडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त हुए थे। इन्होंने गंगानगर आदि स्थानों में भी आंदोलनों में हिस्सा लिया था। ये आज का बीकानेर आदि समाचार पत्रों में भी जन जाग्रति हेतु समाचार प्रेषित करते थे।
No Comment to " बीकानेर के महान स्वतंत्रता सेनानी श्री चम्पालाल उपाध्याय "
Post a Comment