![]() |
श्री हीरालाल शर्मा |
बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी, श्री हीरालाल शर्मा
जन्मतिथि - मार्गशीर्ष शुक्ल 9 सम्वत 1982 - 7 सितम्बर 2019
स्वतंत्रता सेनानी श्री हीरालाल शर्मा का जन्म श्री नेमीचंद शर्मा के सुपुत्र के रूप में ग्राम बीदासर जिला चुरू में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा कलकत्ता में हुई। वहां से हाई स्कूल करने के बाद इन्होंने अग्रिम शिक्षा कानपुर में ग्रहण की। ये राष्ट्रीय विद्यार्थी संघ के कोषाध्यक्ष थे। पंडित बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ से प्रेरित होकर ये स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतिभागी बने और राजनैतिक गतिविधियों में अग्रणी रूप से भाग लेने लगे। श्री रघुवर दयाल गोयल, श्री मूलचंद पारीक, श्री मघाराम वैद्य और श्री रामनारायण शर्मा आदि देशभक्तों के साथ इन्होंने आॅल इण्डिया स्टेट पीपुल्स कांफ्रेंस उदयपुर में भाग लिया। इन्हें राष्ट्रवादी गतिविधियों के कारण कईं बार जेल में बंद किया गया। दूधवाखारा किसान आंदोलन और बीकानेर में उत्तरदायी शासन की मांग आदि अनेक आंदोलनों में इनका विशिष्ट योगदान रहा।
No Comment to " बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी श्री हीरालाल शर्मा "
Post a Comment