Flash

बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी श्री गंगादत्त रंगा

By SHYAM NARAYAN RANGA - Wednesday, January 20, 2021 No Comments

श्री गंगादत्त रंगा

 बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी

श्री गंगादत्त रंगा

17.12.1919 - 25.01.1996

स्वतंत्रता सेनानी श्री गंगादत्त रंगा आत्मज श्री रूपचंद जी रंगा का जन्म स्थान बीकानेर था। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा कोलकता में हुई। ये विद्यार्थी जीवन से ही स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतिभागी थे और स्कूलों में हडतालें, धरना या प्रदर्शन करना आदि कार्यों में प्रमुख रूप से भाग लेते थे। ये प्रजामण्डल के सक्रिय सदस्य थे। इन्होंने आजीविका हेतु सांखउ ठाकुर के विद्यालय में अध्यापन का कार्य किया। बाद में ये बीकानेर नगर कांग्रेस के सचिव पद भी रहे। इन्होंने दुधवाखारा किसान आंदोलन और अन्य आंदोलनों के लिए फण्ड इकट्ठा करने एवं जन संगठन आदि के कार्य बहुत निपुणता से किये। कांगड काण्ड की जांच कमेटी के सदस्य होने के कारण इन्हें बहुुत यातनाएं सहनी पडी। इनके सहयोगी श्री रघुवर दयाल गोयल, श्री गंगादास कौशिक और वैद्य मघाराम आदि देशभक्त थे। ये आजीवन अछूतोद्धार और समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहे। आजादी के बाद नोखा नगरपालिका के चेयरमेन भी रहे। 

No Comment to " बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी श्री गंगादत्त रंगा "