बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी
श्री सत्यनारायण पारीक
स्वतंत्रता सेनानी श्री सत्यनारायण पारीक का जन्म स्थान ग्राम कल्याणपुरा जिला अजमेर था। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा हैदराबाद में हुई। इनके दादा श्री आर्यसमाजी और सम्पूर्ण परिवार देशभक्त था। इन्होंने गंगादास जी, श्री सोहनलाल कोचर और श्री दाऊदयाल आचार्य आदि के साथ गांधी जी के विचारों का, नारों, भाषणों और प्रदर्शनियों आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का कार्य किया। ये खादी के समर्थक थे। इन्होंने ईश्वरदयाल जी के साथ बीकानेर राज्य प्रजापरिषद् का विधान भी लिखा। इन्होंने इंदौर से लाॅ की पढाई की और बाद में वकालात के लिए नामांकन कराया। डाॅ रामगोपाल मोहता, डाॅ छगन जी मोहता और उदाराम जी हटीला आदि के साथ हिन्दू पीडिता सेवा समिति का गठन करके इन्होंने अनेक सामाजिक कार्य किए। ये सन 1947 में महाराजा सार्दुलसिंह द्वारा बनाई गई विधान निर्मात्री कमेटी के पक्षधर नहीं थे।
No Comment to " बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी श्री सत्यनारायण पारीक "
Post a Comment