Flash

बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी श्री रावतमल पारीक

By SHYAM NARAYAN RANGA - Sunday, January 24, 2021 No Comments

श्री रावतमल पारीक

बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी

श्री रावतमल पारीक

स्वतंत्रता सेनानी श्री रावतमल पारीक, बीकानेर में षड्यंत्र केस के बन्दियों की दयनीय दशा से व्यथित होकर स्वतंत्रता आंदोलन से जुडे़। ये 27 वर्षों तक नगरपालिका में चयनित हुए। बीकानेर राज्य प्रजापरिषद् की स्थापना इनके बीकानेर स्थित मकान पर हुई। इस स्थापना के कारण रियासत द्वारा इन पर जुर्माना भी किया गया। इन्होंने श्री गंगादास कौशिक, श्री दाऊदयाल आचार्य, श्री सोहनलाल कोचर और श्री रघुवरदयाल गोयल आदि स्वतंत्रता सेनानियों के साथ आंदोलन में सक्रियतापूर्वक कार्य किया। इन्होंने कार्यकर्ता शिक्षण शिविर वनस्थली में भी भाग लिया। ये प्रजापरिषद् बीकानेर के प्रथम जनरल सेक्रेटरी थे। बीकानेर राज्य में रिश्वतखोरी संबंधी महाजन रिपोर्ट के संबंध में ये व्यक्तिगत रूप से श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल से मिले। ये बीकानेर में आजादी के आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता थे। 

No Comment to " बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी श्री रावतमल पारीक "