Flash


बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी

श्री रामनारायण शर्मा

स्वतंत्रता सेनानी श्री रामनारायण शर्मा गांधी जी के करो या मरो के आह्वान से प्रभावित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में प्रतिभागी बने। इनकी माताजी का निधन बाल्यावस्था में ही हो गया था। जब ये 10 वर्ष के थे जब इनके पिताजी आदरणीय मघाराम जी को बीकानेर महाराजा ने देश निकाला दे दिया था। 9 दिसम्बर 1942 को इन्होंने झण्डा आंदोलन के तहत बैदों के चैक से दाऊजी मंदिर तक झण्डा लहराते हुए नारे लगाए। इन्होंने 26 जनवरी 1943 को ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। श्री गंगादास कौशिक, श्री रघुवर दयाल गोयल और श्री दाऊलाल जी आचार्य आदि स्वतंत्रता सेनानियों से इनका निरंतर सम्पर्क रहा। नागौर के राजनैतिक सम्मेलन तथा दूधवाखारा आंदोलन आदि के द्वारा जन चेतना जाग्रत करने के कारण इन्हें जेल जाना पडा। इन्होंने श्रीगंगानगर और सांगरिया आदि स्थानों पर भी स्वतंत्रता की अलख जगाई। 

No Comment to " बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी श्री रामनारायण शर्मा "