Flash

  सुरेन्द्र कुमार शर्मा

बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी, सुरेन्द्र कुमार शर्मा

स्वतंत्रता सेनानी श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा का कार्यक्षेत्र बीकानेर और मुम्बई था। बाल्यावस्था में ही श्री शर्मा लोहिया और अध्यापकों से प्रेरित होकर नमक सत्याग्रह में और स्वतंत्रता संग्राम की अन्य गतिविधियों में संलग्न हुए। 1936 में श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा प्रजामण्डल के सदस्य बने। इन्होंने हितवर्धक सेवा सदन के माध्यम से कोलायत, गजनेर और शिवबाडी आदि स्थानों पर जन जागृति का प्रयास किया। इन्हें गिरफ्तार कर अनेक यातनांएं दी गई और देश निकाला भी दिया गया। दूधवाखारा किसान आंदोलन में ये गुप्तरूप से निरंतर धरना या प्रदर्शन आदि में संलग्न रहे। श्री मघाराम वैध, स्वामी कर्मानंद और श्री गंगादास कौशिक आदि राष्ट्र भक्तों से इनका घनिष्ठ संबंध रहा। श्री शिवलाल जी दूबे के माध्यम से इन्होंने आंदोलन संबंधी समाचारों को तत्कालीन समाचार पत्रों तक पहुंचाने का कार्य निपुणता से किया। 

No Comment to " बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी सुरेन्द्र कुमार शर्मा "