![]() |
बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानी श्री गंगादास कौशिक |
श्री गंगादास कौशिक
09.12.1909 से 31.7.1990
स्वतंत्रता सेनानी श्री गंगादास कौशिक आमजन पर होने वाले अत्याचारों से पीडित होकर स्वतंत्रता संग्राम के संलग्न हुवे। इन्होंने श्री रघुवर दयाल गोयल, श्री रावतमल पारीक, श्री रामनारायण आचार्य, श्री दाऊलाल आचार्य और वैद्य मघाराम आदि देशभक्तों के साथ 22 जुलाई 1942 को प्रजामण्डल की स्थापना की। ये अनूपगढ किले में दीर्ध समय तक बंदी रहे। इनका कार्यक्षेत्र बीकानेर रियासत के अतिरिक्त कलकत्ता, अलवर एवं अन्य स्थान भी रहे। खादी के प्रचार प्रसार के लिए बीकानेर में खादी मंदिर की स्थापना में इनका सक्रिय योगदान था। ये सन 1957 से 1963 तक खादी मंदिर के मंत्री पद पर भी आसीन रहे। ये समाचार पत्रों में गुप्त रूप से लिखते थे। इन्होंने दूधवा खारा किसान आंदोलन, कांगड काण्ड एवं अन्य कईं आंदोलनों में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया था। बीकानेर के इन महान स्वतंत्रता सेनानी को कोटि नमन।
No Comment to " महान स्वतंत्रता सेनानी गंगादास कौशिक "
Post a Comment