उन्मुक्त भाव से जीना शायद दुनिया भूल गयी है, और हमारे पुरखों को इस बात को अहसास था कि आने वाला हर दिन आदमी को मशीन बनने को मजबूर कर देगा, शायद इसी सोच को ध्यान मे रखते हुए त्यौंहारों के माध्यम से आम आदमी के लिए खुशियाँ के सृजन करने का अवसर बना गये। इन अवसरों मे होली शायद सबसे उन्मुक्त भाव से मनाने का त्यौंहार है क्योकिं इस दिन राजा - रंक, बैर-भाव या छोटा-बडा सब तरह के बन्धनों से मुक्त होकर सभी लोग आनन्द मे डूब जाते है, और बात जब बीकानेर की हो तो होली पर्व का हर एक दिन कुछ विशेष ही होता है।


राजस्थान का यह बीकानेर शहर होली के होलकाष्टक से प्रारम्भ होकर धुलंडी के दिन देर रात तक जमकर मनाता है। रंगों के इस त्यौंहार मे शहर वासियों के उत्साह, उमंग और उनकी आयोजनधर्मिता की वजह से पूरी तरह आनन्द मे डुब जाता हैं। मस्ती मे सरोबार लोग होली के रंग में ऐसे रंगते हैं कि बस देखते ही बनता है। इसी मस्ती और उत्साह व उमंग के बीच बीकानेर में होली का एक विशेष आयोजन होता है - फागणिया फुटबॉल का मैच। जी हाँ, एक विशेष प्रकार का फुटबॉल मैच जिसमें पुरूष व महिलाऍं दोनो की फुटबॉल खेलते हैं। बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम में होने वाले इस आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहचते हैं।

पुरूषो की टीम में जहाँ आपको ब्रह्मा, विष्णु,महेश जैसे त्रिदेव दिखाई देंगे तो लालू यादव, मनमोहन सिंह, राहुल गाँधी सहित अनिल अंबानी व तांत्रिक चंद्रास्वामी के स्वांग भी देखने को मिलगे। इन स्वांगों की महिला टीम में देवी दुर्गा, अम्बा होंगी तो सोनिया गाँधी, मायावती, सानिया मिर्जा सहित विश्व प्रसिद्ध हस्तियों के स्वांग भी दिखाई देंगें। मैच खेलते वक्त आपको देखने को मिलेगा कि सोनिया ने फुटबॉल को किक मारी और अटलबिहारी वाजपेयी ने उस किस को रोक लिया। जहाँ महादेव स्वयं बॉल लेकर आगे बढते हैं तो माँ पार्वती महादेव को रोकने के लिए आती है। इसी जगह पर गोलकिपर के रूप में आपको भगवान गणेश दिखाई दे जाएंगे। लालू बॉल क पीछे पीछे भागते हैं तो मायावती बॉल को छिनने के लिए सामने से आती है। अमिताभ बच्चन गोल करना चाहते हैं तो माधुरी उनको रोकती है। इसी तरह हँसी मजाक के बीच यह फुटबॉल का मैच खेला जाता है। स्वांग धरे इन किरदारों के मैच को देखने के लिए लोगों का हूजूम उमड पडता है और इस मैच में रैफरी के रूप में आपको हाथ में हंटर लिए कोई भी किरदार दिखाई दे जाएगा।


श्याम नारायण रंगा ’अभिमन्यु‘ (Shyam Narayan Ranga)
पुष्करणा स्टेडियम के पास, नत्थूसर गेट के बाहर, बीकानेर
पुष्करणा स्टेडियम के पास, नत्थूसर गेट के बाहर, बीकानेर
No Comment to " होली पर एक विशेष आयोजन फागणिया फुटबॉल "
Post a Comment