Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
जाने वाला कहीं नहीं जाता
वह रहता है
यादों में, मन में, विचारों में
वह रहता है
तन्हाई में, भीड में, ख्यालों में
वह जाता नहीं, समाता है
रोम रोम में
हर जगह, हर वक्त
जाने वाला जाता नहीं कहीं भी
वह रह जाता है शेष जीवन में
वह याद आता है,
हर जगह, गम में, खुशी में
वह न होकर भी रहता है
हर जगह रह वक्त
1 One Comment " जाने वाला कहीं नहीं जाता "
शानदार
Post a Comment