भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक व गणतांत्रिक देश है। यहाँ के सभी नागरिकों को भारतीय संविधान में वाक व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अनुच्छेद उन्नीस (एक) (क) में दे रखी है। हमारे देश भारत में इस स्वतंत्रता का जमकर प्रयोग किया जाता है और लोगों को यह पता नहीं चलता कि इसका प्रयोग करते समय वे किस तरह से राष्ट्र के महापुरूषों का अपमान कर देते हैं । इसका एक नजारा हम आपको दिखाते हैं कि किस तरह भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का हमारे देश के लोग अपमान करते हैं और यह अपमान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर दिया जाता है और हमारे देश की सरकार और सारे देश का प्रशासन इसे मौन मूक बनकर देखता रहता है।
इंटरनेट पर मित्रता की एक कम्यूनिटी की एक वेबसाइट है ऑरकुट डॉट कॉम। इस साइट पर जो चाहे वो कम्यूनिटी बनाई जा सकती है और इसमें आप एक ग्रुप बनाकर अपने दोस्तों से प्रतिदिन या जब चाहे बातचीत कर सकते हो। इसी प्रकार के एक ग्रुप में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से घृणा करने की कम्यूनिटी बनाई गई है। इसे नाम दिया गया है वी हेट गाँधी। और इस साइट पर महात्मा गाँधी व कायदे आदम मौहम्मद अली जिन्ना का साथ साथ फोटो दिखाया गया है। इस कम्यूनिटी में छः हजार आठ सौ सदस्य बने भी है। इस कम्यूनिटी का निर्माण करने वाले ने अपना नाम देशभक्त इंडियन बताया है और अपने पते के तौर पर City of Dreams, Heaven, India का पता दिया गया है। इस साइट पर यह कप्यूनिटी 17 March 2006 14:55 पर बनी है। मजे की बात यह है कि इस कम्यूनिटी को बने करीब पोने दो साल हो रहे हैं और यह आज भी धडल्ले से चल रही है। इस देश के प्रशासन व गाँधी के नाम पर सत्ता सुख भोगने वाले नेतओं को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि गाँधी के साथ किस तरह की बत्तमीजी हो रही है। यह सारे देश के लिए शर्म की बात है विश्व का सबसे बडा व सबसे मजबूत लोकतंत्र जिसे अपना राष्ट्रपिता मानता है और जिसके नाम पर भारत देश की सत्ताऍं बनाई और बिगाडी जाती है उस व्यक्तित्व से इस देश व इस देश के लोगों व सरकार को कोई मतलब नहीं है। वर्तमान में केन्द्र में काँग्रेस के नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह सरकार है और गाँधी के नाम पर चार पीढी से इस देश पर राज कर रहे परिवार का सबसे ज्यादा दबदबा इस सरकार पर है लेकिन इसका कोई असर इस तरह की घटनाओं पर नजर नहीं आता है। सरकार को चाहिए कि इस तरह के कृत्यों पर सख्ती से रोक लगाए व इसके लिए जिम्मेवार लोगों को दण्ड दिया जाए। हम आप लोगों की जानकारी के लिए इस साइट का लिंक यहाँ पर दे रहे हैं ताकि आफ भी ध्यान में आए कि आखिर क्या हो रहा गाँधी के साथ!http://www.orkut.com/Community.aspx?cmm=10194858
ऐसा नहीं है कि इस तरह का कृत्य सिर्फ महात्मा गाँधी के साथ हो रहा है। यह घटना इंदिरा गाँधी के साथ भी घटित हुई है और इसी ऑरकुट डॉट कॉम पर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री जिसे आयरन लेडी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है और जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती थी उनके साथ भी ऐसा ही हो रहा है ~~SAHIB~~ Nishchay Kar Apni Jeet Karoo नाम से एक व्यक्ति ने यह कम्यूनिटी बनाई है और यह कम्यूनिटी 25 September 2006 07:54 को बनाई गई है। इस कम्यूनिटी में भी सदस्यों की संख्या दो हजार चार सौ सिठसट है। देखिए ये पैराग्राफ जिसमें इंदिरा गाँधी से क्यों नफरत करें यह कहा गया है।http://www.orkut.com/Community.aspx?cmm=21062624 THis community is dedicated to all SIKHS across the world. This community is for highlighting the misdeeds done by INDIRA GANDHI and entire nehru / gandhi khaandaan.She ordered the massacre at Shri Harimandir Sahib, resulting in killing of 100s of innocent devotees came to pay homage and respect to shri Akal Takht and Sri Harimandir Sahib.Martyr Beant Singh and Satwant Singh, who in turn sent her to the devil, did a commendable job and kept the head of SIKHS flying highthis site is a salute to all the martyrs.वास्तव में यह हमारे देश के लिए शर्म की बात है कि जिन्होंने इस देश की आजादी में अपना सर्वस्व लुटा दिया उनके लिए इस तरह का कृत्य किया जाए और इससे ज्यादा शर्म की बात यह है कि इस तरह की बातें खुलेआम हो रही है और हमारी सरकारें कुंभकर्णी नींद में सोई है।
हमें इन दो महापुरूषों का पता चला है और ऐसा नहीं है कि सिर्फ इन्हीं के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपमान हो रहा है। बाला ठाकरे व मायावती सरीखे नेता भी इसकी चपेट में है और इससे सारे लोग वाकिफ है।
हम सारे भारत के नागरिकों से इस खबर के माध्यम से यह अपील करते हैं कि इस तरह के लोगों की इस कैम्पेन का आप विरोध करे और वैधानिक तरीके से इस कार्यक्रम को रोकने का प्रयास करें ताकि भविष्य में ऐसा कृत्य न हो पाए।
श्याम नारायण रंगाः shyamnarayan@gmail.com
इंटरनेट पर मित्रता की एक कम्यूनिटी की एक वेबसाइट है ऑरकुट डॉट कॉम। इस साइट पर जो चाहे वो कम्यूनिटी बनाई जा सकती है और इसमें आप एक ग्रुप बनाकर अपने दोस्तों से प्रतिदिन या जब चाहे बातचीत कर सकते हो। इसी प्रकार के एक ग्रुप में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से घृणा करने की कम्यूनिटी बनाई गई है। इसे नाम दिया गया है वी हेट गाँधी। और इस साइट पर महात्मा गाँधी व कायदे आदम मौहम्मद अली जिन्ना का साथ साथ फोटो दिखाया गया है। इस कम्यूनिटी में छः हजार आठ सौ सदस्य बने भी है। इस कम्यूनिटी का निर्माण करने वाले ने अपना नाम देशभक्त इंडियन बताया है और अपने पते के तौर पर City of Dreams, Heaven, India का पता दिया गया है। इस साइट पर यह कप्यूनिटी 17 March 2006 14:55 पर बनी है। मजे की बात यह है कि इस कम्यूनिटी को बने करीब पोने दो साल हो रहे हैं और यह आज भी धडल्ले से चल रही है। इस देश के प्रशासन व गाँधी के नाम पर सत्ता सुख भोगने वाले नेतओं को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि गाँधी के साथ किस तरह की बत्तमीजी हो रही है। यह सारे देश के लिए शर्म की बात है विश्व का सबसे बडा व सबसे मजबूत लोकतंत्र जिसे अपना राष्ट्रपिता मानता है और जिसके नाम पर भारत देश की सत्ताऍं बनाई और बिगाडी जाती है उस व्यक्तित्व से इस देश व इस देश के लोगों व सरकार को कोई मतलब नहीं है। वर्तमान में केन्द्र में काँग्रेस के नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह सरकार है और गाँधी के नाम पर चार पीढी से इस देश पर राज कर रहे परिवार का सबसे ज्यादा दबदबा इस सरकार पर है लेकिन इसका कोई असर इस तरह की घटनाओं पर नजर नहीं आता है। सरकार को चाहिए कि इस तरह के कृत्यों पर सख्ती से रोक लगाए व इसके लिए जिम्मेवार लोगों को दण्ड दिया जाए। हम आप लोगों की जानकारी के लिए इस साइट का लिंक यहाँ पर दे रहे हैं ताकि आफ भी ध्यान में आए कि आखिर क्या हो रहा गाँधी के साथ!http://www.orkut.com/Community.aspx?cmm=10194858
ऐसा नहीं है कि इस तरह का कृत्य सिर्फ महात्मा गाँधी के साथ हो रहा है। यह घटना इंदिरा गाँधी के साथ भी घटित हुई है और इसी ऑरकुट डॉट कॉम पर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री जिसे आयरन लेडी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है और जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती थी उनके साथ भी ऐसा ही हो रहा है ~~SAHIB~~ Nishchay Kar Apni Jeet Karoo नाम से एक व्यक्ति ने यह कम्यूनिटी बनाई है और यह कम्यूनिटी 25 September 2006 07:54 को बनाई गई है। इस कम्यूनिटी में भी सदस्यों की संख्या दो हजार चार सौ सिठसट है। देखिए ये पैराग्राफ जिसमें इंदिरा गाँधी से क्यों नफरत करें यह कहा गया है।http://www.orkut.com/Community.aspx?cmm=21062624 THis community is dedicated to all SIKHS across the world. This community is for highlighting the misdeeds done by INDIRA GANDHI and entire nehru / gandhi khaandaan.She ordered the massacre at Shri Harimandir Sahib, resulting in killing of 100s of innocent devotees came to pay homage and respect to shri Akal Takht and Sri Harimandir Sahib.Martyr Beant Singh and Satwant Singh, who in turn sent her to the devil, did a commendable job and kept the head of SIKHS flying highthis site is a salute to all the martyrs.वास्तव में यह हमारे देश के लिए शर्म की बात है कि जिन्होंने इस देश की आजादी में अपना सर्वस्व लुटा दिया उनके लिए इस तरह का कृत्य किया जाए और इससे ज्यादा शर्म की बात यह है कि इस तरह की बातें खुलेआम हो रही है और हमारी सरकारें कुंभकर्णी नींद में सोई है।
हमें इन दो महापुरूषों का पता चला है और ऐसा नहीं है कि सिर्फ इन्हीं के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपमान हो रहा है। बाला ठाकरे व मायावती सरीखे नेता भी इसकी चपेट में है और इससे सारे लोग वाकिफ है।
हम सारे भारत के नागरिकों से इस खबर के माध्यम से यह अपील करते हैं कि इस तरह के लोगों की इस कैम्पेन का आप विरोध करे और वैधानिक तरीके से इस कार्यक्रम को रोकने का प्रयास करें ताकि भविष्य में ऐसा कृत्य न हो पाए।
श्याम नारायण रंगाः shyamnarayan@gmail.com
1 One Comment " राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व इंदिरा गाँधी का ऑरकुट पर खुले आम अपमान "
Naresh Kadyan, founder Chairman of the People for Animals (SPCA) Haryana moved a public interest litigation / lodged complaint with the Haryana / Delhi and Chandigarh Police about removal of all vulgarity from Orkut / You Tube.....cheers!!!!! everything deleted now.
Post a Comment